-2.9 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Electricity Department: बड़गांवा में मीटर लगाने व लोड बढ़ाने का दिया निर्देश

- Advertisement -

विजिलेंस टीम ने बड़गांवा व शिवपुर में की छापेमारी, बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप

Young Writer, शहाबगंज। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को बड़गांवा व शिवपुर गांव में पहुंच कर छापेमारी किया। विजिलेंस टीम द्वारा की गई छापेमारी से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग द्वारा की गई छापेमारी को लेकर उपभोक्ताओं में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।

बड़गांवा गांव में ओवरलोड के कारण आये दिन केबल जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया था। जहां विभाग द्वारा शीघ्र केबल बदलने की बात कही गई थी लेकिन केबल तो नहीं बदला गया, बल्कि विजली विभाग की विजिलेंस की टीम जेई विकास यादव के नेतृत्व में पहुंच गई। जहां टीम द्वारा डोर टू डोर वैध व अवैध कनेक्शनधारियों की जांच घरों में घुसकर की गयी। इस तरह की जांच से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग के कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी भी रही।

इस दौरान बड़े पैमाने पर कनेक्शन मिले, लेकिन मीटर नहीं लगा होने के कारण सभी लोगों को मीटर लगाने का निर्देश दिया। जिन उपभोक्ताओं का मीटर लगा था, लेकिन लोड अधिक देखकर उनको लोड बढ़ाने को कहा। इसके बाद शिवपुर गांव पहुंचकर भी डोर टू डोर जांच पड़ताल किया गया। अचानक विजिलेंस टीम के आने से हड़कंप मच गया। जेई विकास यादव ने बताया कि रुटीन जांच है। ऐसे ही आगे भी जांच जारी रहेगा, जिनके पास मीटर नहीं था उनको मीटर लगाने को कहा गया। वहीं मीटरों की जांच कर कुछ लोगों को लोड बढ़ाने को भी कहा गया। इस दौरान जेई संजीव कुमार, लल्लन सोनकर, बाबूनंदन, राजेन्द्र, करमवीर, राकेश, देवा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights