बबुरी। क्षेत्र के जरखोर गांव के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित कार के धक्के से साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन घायल छात्रा को लेकर बबुरी स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया। जानकारी होने पर बबुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार जरखोर खुर्द निवासी लोकनाथ की पुत्री संगीता 18 वर्ष शुक्रवार की शाम बबुरी स्थित दुर्गा इंटर कालेज से पढ़कर साइकिल द्वारा घर लौट रही थी। उसी समय बबुरी की तरफ से जरखोर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के धक्के से सड़क किनारे एक यूकेलिप्टस का पेड़ उखड़ गया।
पेड़ को टक्कर मारते हुए कार एक शिलापट्ट से टकरा कर परखच्चे उड़ाते हुए छात्रा को धक्का मार दिया। घटना में छात्रा साइकिल सहित दस फीट दूर हवा में उछल कर सड़क किनारे गिर कर अचेत हो गई। इस बीच कार को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। घटना होते देख घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार पर ईट पत्थर से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बबुरी धरौली मार्ग पर बांस बल्ली रख कर सड़क को घंटो तक जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।