चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के धमीना गांव के समीप बन रहे राइस मिल में गुरुवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मौक़े पर मौजूद लोगों ने उसे एम्बुलेंस की सहायता से निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि बिहार प्रान्त के सिवान जिला तरवां थाना क्षेत्र के खम्हौरी गांव निवासी अशोक यादव 32 वर्ष धमीना गांव के पास बन रहे राइस मिल में कई दिनों से वेल्डिंग का काम कर रहा था। शाम को बिजली आने पर वेल्डिंग करने के लिए ट्रांसफार्मर से तार जोड़ रहा था। कि करेंट की चपेट में आ गया। और बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद साथियों ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से सैयदराजा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श का कहना है। कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।