Young Writer, चंदौली। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) की ओर से जनपद में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रधान के एक और पंचायत सदस्य के आठ पदों के लिए 22 जुलाई को नामांकन और छह अगस्त को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं मतगणना का कार्य आठ अगस्त को होगा। भाजपा सांसद डा. विनोद बिंद की मां रामदेयी धानापुर ब्लाक के कवई पहाड़पुर गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई थीं। उनकी मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव होना है।
चकिया ब्लाक के बियासड़, अमरा, कुर्थियां, भलुआ बिलौड़ी, सदर ब्लाक के भटपुरवा, पुरवा मैढ़ी, चहनियां के अगस्तीपुर और धानापुर ब्लाक के मेढ़ान में ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं धानापुर ब्लाक के कवई पहाड़पुर गांव की प्रधान रामदेयी का बीते आठ जनवरी को निधन हो गया था। इन रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 22 जुलाई को नामांकन, 23 को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन, छह अगस्त को मतदान और आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी।