इंटरमीडिएट तक होगी सांइस‚ कामर्स‚ एग्रीकल्चर और ह्युमनिटीज वर्ग की पढ़ाई
सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा ने शिक्षकों व कर्मचारियों को सराहा
Young Writer: चंदौली जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय‚ सेंट्रल पब्लिक स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली से सीनियर सेकेंडरी (Intermediate) लेवल की मान्यता प्राप्त हुई। सीबीएसई ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल को कक्षा-9 से 12 तक की मान्यता प्रदान की है। यानी अब सेंट्रेल पब्लिक स्कूल में साइंस, कामर्स, ह्युमनिटीज व एग्रीकल्चर की पढ़ाई की सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होगी।
इस बात की जानकारी देते हुए सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारने का काम पूरी शिद्दत से कर रही है। इस काम में स्कूल के शिक्षक, प्रधानाचार्य के साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूरी निष्ठा व समर्पण से जुटे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। इस बीच सेंट्रल पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से इंटरमीडिएट तक की मान्यता मिलना स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों के मेहनत को प्रदर्शित करता है। जिस तरह से उन्होंने सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभी स्कूल शाखाओं में पठन-पाठन का बेहतर माहौल तैयार किया है वह अपने आप में अद्भुत व सराहनीय है। उनके द्वारा स्थापित गुरु-शिष्य परम्परा से बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का सृजन हुआ है जिसकी आज के परिवेश में अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने मान्यता मिलने की उपलब्धि पर सभी को शिक्षकों को बधाई दी और आगे ऐसे ही पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ सेंट्रल पब्लिक स्कूल को जनपद का अग्रणी स्कूल ग्रुप बनाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया।