चंदौली। बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कार्यदायी संस्था जीएमआर द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की गई। इस दौरान कम्पनी के कर्मचारियों नगर स्थित उपभोक्ता रूचिता गुप्ता के परिसर में पहला स्मार्ट मीटर लगाया। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि उक्त मीटर जिन उपभोक्ताओं के परिसर में लगेंगे, उन्हें प्रतिदिन की खपत की जानकारी आनलाइन पोर्टल के जरिए प्राप्त हुआ करेगी। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नित नए सुधार कर रहा है। इसी कड़ी में स्मार्ट मीटर लगाने के काम की शुरूआत नगर में कर दी गयी है।