Young Writer, बबुरी। ग्रामीणों के लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद बबुरी पावर हाउस पर आखिरकार शनिवार को दस एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंच गया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर बबुरी पावर हाउस से जुड़े लगभग नब्बे गांव के ग्रामीण समय-समय पर सालों से आंदोलन कर रहे थे।
पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर के पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने आंदोलन के अगुआ श्रीप्रकाश को जमकर बधाइयां दी और मिठाइयां खिलाई। श्रीप्रकाश ने इस मौके पर कहा कि यह सभी ग्रामीणों की एकता और संघर्ष का परिणाम है। अब बिजली की समस्या से राहत मिलेगी और सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी। ट्रांसफार्मर के स्थापित होने के बाद से बबुरी और गौडिहार फिडर को भी पर्याप्त बिजली मिलेगी, जिससे कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के आने के लिए बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनकी समस्याओं का समाधान इसी तरह किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से 90 गांव के सभी लोग अत्यंत खुश हैं और इसे अपने संघर्ष की जीत मान रहे हैं।