चंदौली। खंड विकास अधिकारी के मनमाने रवैए से नाराज ग्राम प्रधानों ने सोमवार को सदर ब्लाक कार्यालय में ताला बन्द कर दिया। आरोप लगाया कि बीडीओ की मनमानी से ग्राम सभाओं में कार्य बाधित पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को हटाने की मांग किया। ग्राम प्रधानों ने इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा।
इस अवसर पर प्रधान संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि खंड विकास अधिकारी लगातार ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कर रहे हैं। रोजगार सेवकों से आवास की जांच कराई जा रही है। यह कहीं से उचित नहीं है। सिर्फ ग्राम प्रधानों को उपेक्षित किया जा रहा है। यदि आवासों की जांच करानी है तो सेक्रेटरी व अन्य सक्षम अधिकारी से कराई जानी चाहिए। कहा कि सदर बीडीओ को यहां तैनात हुए करीब एक माह हो चुका है। लेकिन पौधरोपण के अलावा एक भी कार्य की आईडी जारी नहीं की गई है। इससे ग्राम सभाओं में कार्य बाधित पड़ा हुआ है। इसे देखते हुए तैनात खंड विकास अधिकारी को हटाते हुए दूसरे अधिकारी को सदर ब्लाक में तैनात किया जाए। ताकि ग्राम सभाओं का विकास कार्य हो सके। इस मौके पर पवन सिंह, राजेंद्र गौतम, मनोज सिंह, सुषमा गिरी, अवधेश यादव, राजेश कुमार, देवेन्द्र प्रताप सिंह, जोखू राम सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।