Young Writer: इलिया कस्बा स्थित रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर की सफाई का कार्य इन दिनों जेसीबी लगाकर कराया जा रहा है। जबकि अमृत सरोवर का कार्य मनरेगा के मजदूरों द्वारा कराया जाना है। ऐसी स्थिति में शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां यहां उड़ाई जाती देखी जा रही है। वहीं ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता कहना है कि अबकी बार बारिश न होने के कारण सरोवर में पर्याप्त जल संचय नहीं हो पाया है। अमृत सरोवर के भींटे की मिट्टी बहकर कम हो गई थी। तथा सरोवर की गहराई उबड खाबड होने से जल संचय की परेशानी को देखते हुए सफाई कार्य कराना पड़ रहा है। बताया कि मजदूर वर्ग के लोग इस समय धान की रोपाई तथा सिंचाई कार्य में व्यस्त हैं। वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए सफाई कराना आवश्यक हो गया था। जिसके कारण जेसीबी लगाकर स्वयं के खर्चे से सरोवर का सफाई तथा मरम्मत कराना पड़ रहा है। ताकि बारिश होने के बाद ग्रामवासियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए। कस्बा में अमृत सरोवर के सफाई का कार्य जेसीबी द्वारा कराए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।