डीएम और सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेजेंगे रिपोर्ट
Young Writer, धानापुर। एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम को सीएचसी धानापुर में बड़ खामियां देखने को मिली। वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक समेत आधा दर्जन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। चिकित्साधिकारी व डाक्टरों की लापरवाही पर एसडीएम अनुपम मिश्रा काफी नाराज दिखे और उन्होंने सभी के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम निखिल टीकाराम फुंउे और सीएमओ डा. वाईके राय को रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्यवाही की संस्तुति की।
दरअसल एसडीएम सकलडीहा लगातार मिल रही जन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को एसएचसी धानापुर का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में सीएचसी के अधीक्षक सहित आधा दर्जन डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले। इस पर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी और सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है। धानापुर सीएचसी पर उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां केवल डा. अमरनाथ सिंह ओपीडी में मरीज देखते मिले। चिकित्सा अधीक्षक सहित दस स्वास्थ कर्मी अस्पताल से नदारद मिले। मौके से नदारद रहने वाले चिकित्साधीक्षक डॉ. रमेश प्रसाद सहित डा. शुभ्रा तायल, डा. संदीप कुमार, डा. एके यादव, डा. अजय कुमार मिश्रा, कालिका प्रसाद, डा. श्वेता बरनवाल, डा. चंदरभाल, डा. राजेश भारती व सविता देवी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरबी शरण ने बताया कि मामले की कमेटी द्वारा प्रकरण की जांच कराकर आगे कार्यवाही की जाएगी।