सकलडीहा विधायक ने नियम-56 के तहत शराब‚ पशु व गांजा तस्करी का मुद्दा विधानसभा में उठाया
Young Writer: Chandauli पुलिस की कार्य प्रणाली इन दिनों सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह के निशाने पर है। सकलडीहा विधानसभा सत्र के दौरान नियम-56 के तहत पशु तस्करी, गांजा व शराब की तस्करी के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया। सदन को बताया कि जनपद चंदौली के थाना-मुगलसराय, थाना-अलीनगर, थाना-चंदौली व थाना-चंदौली की पुलिस के साथ ही जनपद स्तरीय बड़े-छोटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इसमें मिलीभगत है। आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं। यही वजह है कि आज तक शराब, पशु व गांजा तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार बार्डर के पास बलिया जनपद पुलिस के कारनामे का भी जिक्र किया।
उन्होंने अपने पत्र के जरिए सदन के पटल पर तस्करी जैसे अपराध के मुद्दे को रखा। बताया कि चंदौली जनपद बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़ का बार्डर लगता है। बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब व गांजा की तस्करी जनपद चंदौली में पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रही है। तस्करी के इस खेल में थाना-मुगलसराय, थाना-अलीनगर, थाना-चंदौली व सैयदराजा की पुलिस के अतिरिक्त जनपद स्तरीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने सदन को बताया कि हर महीने शराब तस्करों व पशु तस्करों की गाड़ी पकड़कर चालान होता है, लेकिन तस्करी का कार्य यूपी-बिहार के बार्डर पर आज तक नहीं रुक पाई है, जिससे पूर्ण रूप से पुलिस विभाग में थानों के अधिकारी-कर्मचारी व जिला स्तरीय अधिकारी सभी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं। कहा कि जनपद चंदौली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। थानों पर बैठे दरोगा-इंस्पेक्टर जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं। उन्होंने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शासन स्तर पर अधिकारियों की एक टीम गठित कर गांजा‚ पशु व शराब तस्करों के साथ तस्करी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।