Young Writer, चंदौली। जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) चंदौली पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत दो दिवसीय ठोस तरल अशिष्ट प्रबंध प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी मंडल के तहत जनपद गाजीपुर विकास खंड जमानिया और चंदौली विकासखंड नियामताबाद के चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी तथा खंड प्रेरक शामिल हुए।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत एके सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली सुनील सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण में एके सिंह द्वारा एसबीएम ग्रामीण फेज-2 के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के ग्राम को मॉडल किए जाने हेतु निम्न मानक को पूर्ण करना होगा। खुले में शौच मुक्त को स्थाई बनाए रखना होगा, जो लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे उन्हें प्रयोग कराना है जिनके घर में शौचालय नहीं है उनको आवेदन करना होगा। दूसरा ठोस कचरे का प्रबंधन करना होगा तीसरा तरल अशिष्ट प्रबंध करना होगा और चौथा ग्राम पंचायत में दृश्यमान स्वच्छता होना चाहिए। प्रशिक्षण में गाजीपुर जमानिया के 107 प्रतिभागियों तथा चंदौली के नियामताबाद के 47 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निदेशालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, अजय कुमार तथा सुनील सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ओडीएफ प्लस के घटक, कार्य योजना का निर्माण,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए तकनीक विकल्प तरल अशिष्ट प्रबंध के तहत तकनीक विकल्प पर चर्चा किया गया।