Young Writer, चंदौली। भदोही सांसद डा.बिनोद बिंद अपने लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिंद समाज के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उत्थान के मुद्दे को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पहल किए जाने का आग्रह किया। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के विकास पर भी बल दिया।
इस दौरान उन्होंने PM Narendra Modi को पत्र देकर अवगत कराया कि वह चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार उनकी प्राथमिकता में शामिल है। बताया कि भदोही जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना अब तक नहीं हो पायी है। इस कारण मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भदोही के छात्राओं को दूसरे जनपदों में जाना पड़ता है। कहा कि यदि सरकार भदोही में मेडिकल कालेज की स्थापना कर दे तो यहां के छात्रों को बड़ी सुविधा होगी। मध्यम व गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं अपने गृह जनपद में मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा और सेवाओं में भी विस्तार होगा और वाराणसी के ट्रामा सेंटर पर निर्भरता भी काफी हद तक कम होगी।
Dr. Binod Bind ने कहा कि भदोही कालीन के कारोबार के लिए देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। यहां कारपेट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही समय-समय पर प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाए, ताकि विदेशों के खरीदार सीधे कालीन कारोबारियों से जुड़ सके, जिससे कालीन के कारोबार को मजबूती मिलेगी और लोगों का आर्थिक तरक्की भी होगी। उन्होंने भदोही जनपद में बहुप्रतिष्ठित कोनिया पुल के निर्माण समेत आधा दर्जन प्रमुख मार्गों पर ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकताओं पर बल दिया।