पड़ाव। कैब वाहन के ड्राइवर ने रविवार को एक केरल निवासी युवक को जहर खुरानी का शिकार बनाकर उसका 16000 नगदी एक एप्पल की घड़ी एयर फोन थैली में रखे कपड़े और कुछ जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गया। जानकारी के अनुसार किरन जशुवा गोबिंनेनी उम्र 38 वर्ष त्रिरूवन्तपुरम केरल 3 अगस्त को मिजोरम जाने के लिए वाराणसी हवाई अड्डे पर उबर द्वारा कैब बुक की शाम 6ः30 बजे रास्ते में केरल के युवक ने कैब ड्राइवर से पानी की बोतल खरीदने के लिए कहा फिर कैब चालक ने जशुवा गोबिंनेनी से कहा की सर मेरे पास पहले से ही स्ट्रिग कोल्ड ड्रिंक है। इसे लीजिए और और पी लीजिए और जैसे ही जशुवा ने पिया कुछ समय बाद उसे उल्टी और नींद आने लगा चालक से कहा गाड़ी किनारे लगाइये तभी वह किनारे लगा कर उक्त व्यक्ति को उतार कर पानी लेने के बहाने से गाड़ी लेकर भाग गया। उसके गाड़ी में एप्पल का घड़ी इयर फ़ोन पर्श जिसमें रखा 16000 हजार नगद लेकर फरार हो गया। किसी तरह स्थानीय चौकी पर आकर पिड़ित ने आप बीती बतायी और लिखित में शिकायत दर्ज करायी सुचना के आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई।