3 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Chandauli:पुलिस ने पिकअप में पकड़ा 934.92 लीटर अवैध शराब,वाहन पर नबंर प्लेटो की अदला-बदली कर तस्करी करता था तस्कर

- Advertisement -


चंदौली। कंदवा पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिहार सीमा से सटे ककरैत पुलिस चेक पोस्ट के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 934.92 लीटर शराब बरामद कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर राजेश कुमार राय ने पुलिस लाइन में किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में भारी संख्या में अवैध शराब होने की संभावना है। जो जमनिया-गाजीपुर से थाना कंदवा होते हुए बिहार जाने वाला है। उक्त सूचना पर कंदवा व स्वाट सर्विलांस टीम में ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर घेरे बंदी कर दिया। तभी एक पिकअप आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर चेक किया तो उसमें सब्जी के कैरेट रखे गए थे। पुलिस टीम द्वारा सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया। तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब लगभग 934.92 लीटर बरामद की गयी। तस्कर ने बताया गया कि उक्त शराब को वह हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जाकर ऊँचे दामों में विक्रय करता है। पुलिस को चकमा देने के लिए नबंर प्लेटो की अदला बदली कर तस्करी के घटना को अंजाम देता है। जयपुर राजस्थान निवासी शराब तस्कर राहुल सिंह को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights