शुभ मुहुर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
Young Writer, चंदौली। जनपद में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को धूमधाम के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनसे अपनी रक्षा का वचन किया, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर प्रदान किया। नगर सहित कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन की धूम रही और पूरे दिन रक्षा-सूत्र बंधवाने का सिलसिला चला।
विदित हो कि भगवान श्रीकृष्ण को द्रौपदी द्वारा उनके घायल उंगली में साड़ी की पट्टी बांधने को भी रक्षाबंधन से जोड़कर देखा जाता है। उसी परंपरा का पालन करते हुए बहनों ने रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारी और उनकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधी, वहीं भाइयों ने रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार प्रदान किए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में रक्षाबंधन को लेकर एक सा उत्साह नजर आया।
दूसरी ओर रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई को राखी की दुकानें दोपहर तक गुलजार दिखी। लोगों ने त्यौहार के मद्देनजर खरीदारी की और परिवार के साथ त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाया और खुशियां साझा की। रक्षाबंधन का पर्व जनपद ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसे लेकर सुबह से काफी चल-पहले देखने को मिली। बात कर बहनों ने भाई का सुरक्षा कर लिया वही भाइयों ने भी आवश्यकता अनुसार वाहनों को उपहार दिया। बहनों ने को भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर सुख-दुःख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया।