डीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल मानस नगर और यार्ड पोस्ट में तैनात जवानों का शव गाजीपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनो सोमवार की रात बाड़मेड एक्सप्रेस से ट्रेनिंग सेंटर मोकामा के लिए निकले थे। ट्रेनिंग सेंटर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई। तब दोनों के शव गाजीपुर जिले के भदौरा और गहमर के बीच कुछ दूरी पर मिला। दोनों की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला। दो जवानों की मौत से डीडीयू रेल मंडल में हड़कंप मच गया है।
मूल रूप से बिहार के आरा जिले के तरारी थाना के करप गांव निवासी प्रमोद कुमार (36) पुत्र जवाहर सिंह आरपीएफ मानस नगर पोस्ट में आरक्षी के रूप में तैनात था। जो मानस नगर बैरक में रहता था। इसी तरह यार्ड पोस्ट में आरक्षी के रूप में तैनात मूल रूप से दिलदारनगर के देवइथा गांव निवासी मोहम्मद जावेद रिजर्व कंपनी बैरक में रह रहा था। दोनों को आरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट पहुंचना था। रिकार्ड के अनुसार दोनों सोमवार की रात डाउन 15631 बाड़मेड एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू स्टेशन से मोकामा के लिए रवाना हुए। मंगलवार की दोपहर सवा 12 बजे आरपीएफ कंट्रोल को सूचना मिली कि दोनों जवान ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और दोनों कि खोजबीन शुरू हो गई। खोजबीन करने पर गाजीपुर जिले के भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच एक किमी कि दूरी पर पोल संख्या 686/19, 687/9 के पास मिले। दोनों शवों को गहमर थाने की पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि दो जवानों की मौत हुई है। दोनों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।