Young Writer, चंदौली। जिला मुख्यालय पर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। खासकर व्यस्त रहने वाले इलाके में चोरों की सक्रियता बनी रहती है जो दूरदराज गांव से आने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अतिव्यवस्त मुंसफ कटरे से चोर ने लाइब्रेरी में पढ़ने आयी छात्रा का साइकिल चुरा लिया। छात्रा जब लाइब्रेरी से पढ़ाई करके बाहर आयी तो देखा की साइकिल गायब थी। आसपास लोगों से पूछताछ किया, लेकिन पता नहीं चला। लाइब्रेरी की सीसीटीवी में एक अज्ञात अधेड़ साइकिल चुराता हुआ देखा गया है। फिलहाल चंदौली कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है।
बताते हैं कि मद्धूपुर गांव निवासी खुशी मौर्या मुंसफ कटरा स्थित लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई करती है। वह सुबह अपने साइकिल से आयीं और लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए चली गयी। इसी बीच एक अज्ञात चोर द्वारा मौका देखकर खुशी मौर्या की साइकिल पर हाथ साफ कर दिया गया। शाम को साढ़े चार बजे तक खुशी पढ़ाई करके बाहर आयीं तो देखा कि उनकी साइकिल गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास उसकी खोजबिन की और साथी छात्र-छात्राओं से भी अपने साइकिल के बारे में पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला तो छात्रा ने लाइब्रेरी संचालन को साइकिल चोरी होने की सूचना दी। इसके उपरांत जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो एक अज्ञात चोर छात्रा की साइकिल को चोरी करते हुए देखा गया। घटना के बाद चंदौली कोतवाली पुलिस को साइकिल चोरी के प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। अतिव्यस्त व सुरक्षित कहे जाने वाले चंदौली कचहरी के पास मुंसफ कटरे से साइकिल चोरी की घटना को लेकर आसपास के लोग काफी स्तब्ध हैं और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस से चोर को पकड़कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता जताई।