8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

CDO Chandauli की अफसरों को हिदायत‚ विकास कार्यों की खराब रैंकिंग आई तो होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

- Advertisement -

बैठक में लेट पहुंचने पर बाल विकास अधिकारी (पुष्टाहार) को दी चेतावनी

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीएम डैसबोड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम डैसबोड पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। सीएम डैसबोड बैठक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिन विभागों की सीएम डैसबोड पर रैंकिंग कम रही उनको सुधार लाने के निर्देश दिए। सीएम डैसबोड पर रैंकिंग खराब पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान मुख्य विकास विभाग ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंच सके इसके लिए बेहतर प्रयास सुनिश्चित करें। सीएम डैसबोड की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग, जल निगम विभाग का सीएम रैंक कम रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, हिदायत देते हुए सीएम डैसबोड पर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम के अधिकारियों को आपसी ताल-मेल बनाकर कार्यों को करने के निर्देश दिए साथ ही सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर फीडिंग का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी द्वारा काफी लेट से पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जतायी। निर्देश दिया कि समय से बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित कराएं। कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लंबित पाए जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि समय सीमा के बाद किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग सहित पेंशन से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को शीघ्रता से सत्यापित कर पात्र को योजना का लाभ दिलाएं। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निरंतर प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिलता उन अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाए। इसी के साथ जागरूकता एवं अन्य माध्यमों से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights