चंदौली। मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा को लेकर एक बैठक आहुति की गई। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया। और जल्द उसको दूर कराने की बात कही वही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी कहा की आय दिन जिले में हो रही चोरी को लेकर व्यापारी दहशत में है। मंगलवार को शहीदगांव बाजार मे एक ही रात मे तीन दुकानों मे चोरी की घटना से पूरे बाजार में दहशत कायम हो गया है। इसको देखते हुए बाजार में पुलिस पिकेट की व्यवस्था तत्काल किया जाए। साथ ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरो को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। वही विगत दिनों व्यापारी की हुई हत्या का खुलासा जल्द किया जाए। जिले के सभी व्यापारी चोरों की दहशत में जी रहे हैं। जिसको देखते हुए। सभी बाजारों मे पुलिस की पेट्रोलिग बढ़ाया जाए। जिससे चोरों व अराजकतत्वों का बाजारों से पलायन हो सके। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा व्यपारियों को सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया। और तत्काल व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, सतीश गुप्ता, प्रदीप कुमार, गुरदीप सिह, जयप्रकाश, भगवान दास, भानु यादव,गुलाब साहू, महमूद आलम, राजीव,अजय गुप्ता, मुकेश् पासवान,अयूब अंसारी उपस्थित थे।