25.8 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Mayawati छठी बार बनीं BSP Supremo‚ एक-दूसरे का मुंह मीठा कर चंदौली के बसपाइयों ने जताई खुशी

- Advertisement -

मायावती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बसपाइयों ने मनाया जश्न

Young Writer, BSP News: सूबे की सीएम मायावती के लगातार छठी बार बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बुधवार को जिले के बसपाई गदगद नजर आए। इस दौरान चंदौली मुख्यालय पर बैठक कर जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की अगुवाई बसपाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही पार्टी हित में नई ऊर्जा व उत्साह के साथ पूरे समर्पण भाव से काम करने का संकल्प भी लिया।

इस दौरान वाराणसी मंडल कोआर्डिनेटर डा.विनोद कुमार ने कहा कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सर समाज की आदर्श नेता है। जिन्होंने अपने जीवन में बहुजन समाज के साथ-साथ सुर समाज की हित के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हम सभी को संकल्प लेना होगा बसपा की नीतियों और सिद्धांतों को लोगों को संगठन मजबूत करने का काम करेंगे।

BSP जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के साथ-साथ संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमेशा संघर्ष किया है उन्होंने दलित और सर्व के हित के लिए राज्यसभा कुर्सी छोड़ने में तनिक भी मोह नहीं किया। अपने मुख्यमंत्री काल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया। साथ ही गरीब व जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी रूप देकर प्रदेश के पात्र गरीबों तक आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया। समाज के दबे-कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने में भी अहम भूमिका अदा की। यही वजह है कि आज दबे-कुचले और दलित वर्ग का समर्थन बसपा को प्राप्त है।

कहा कि हम सभी को बसपा सुप्रीमो मायावती के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर बहुजन मिशन को आगे बढ़ाना होगा, ताकि समाज में भाईचारा व एकरूपता कायम हो सके। इस दौरान तिलकधारी बिंद, याहिया खान बब्बन, राजन खान, होरीलाल पाल, इरशाद अहमद, कमलाकांत बिंद, श्याम सुंदर, बिजेंदर बियार, उमापति राम, डा.संतोष कुमार, विनोद प्रधान, सुभाष चंद्र उपस्थित रहे। संचालन राकेश शर्मा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights