8.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट ने चंदौली में ट्रांसजेंडर सेल के गठन की मांग

- Advertisement -



चंदौली। गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह व एएसपी विनय कुमार सिंह से मिला। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने ट्रांसजेंडर सेल का गठन करने एवं ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। साथ ही मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।
इस दौरान सलमा किन्नर ने एसडीएम को बताया कि जनपद चंदौली में 150 से अधिक ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग निवास करते हैं। ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या अभद्रता होती है तो वे अपनी समस्याएं व शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। ऐसे में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहूलियत को देखते हुए जनपद चंदौली में अन्य जिलों की भांति ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाए, ताकि प्रकोष्ठ का गठन होने से ट्रांसजेंडर अपनी बातों को सुगमतापूर्वक अन्य सदस्य के समक्ष रख सके तथा अपराध का निवारण समयबद्ध तरीके से हो सके। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने एसडीएम के समक्ष ट्रांसजेंडर समाज की बातों व मांगों को मजबूती के साथ रखा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights