Young Writer, सकलडीहा। मंगलवार को सुबह से रात भर हुई बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में जगह-जगह जलभरॉव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। स्कूल से लेकर मुख्य मार्ग व विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसर में पानी जमा हुआ है। गुरूवार को कॉलेश्वर मार्ग पर जलभरॉव के बीच स्कूली बच्चे और दर्शनार्थी मंदिर पर जाने के लिये मजबूर रहे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जलभरॉव की समसया से निजात दिलाने की मांग उठाया है।
बारिश के कारण तहसील परिसर, डायट मार्ग, सकलडीहा पीजी कॉलेज, खेल ग्राउंड, सीओ कार्यालय मार्ग, कस्बा मार्ग, कॉलेज गेट से लेकर क्षेत्र में जलभरॉव की समस्या से निजात नही मिल रहा है। आरोप है कि तहसील और ब्लॉक प्रशासन की ओर से नाला निर्माण और अवैध अतिक्रमण को हटाये नहीं जाने के कारण जलभरॉव की स्थिति बनी हुई है। सकलडीहा इटवा साईं हॉस्पिटल मार्ग पर जलजमाव से आने जाने वाले छात्रों को हो रही काफी परेशान वही कॉलेश्वर मार्ग पर जलभरॉव के कारण स्कूली बच्चों के साथ मंदिर पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी ने जिला प्रशासन से नालो पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने व नाला की साफ सफाई की मांग उठाया है। उधर बीडीओ केके सिंह ने बताया कि शीघ्र ही साफ सफाई अभियान चलाकर जलभराव की समस्या से शीध्र ही निजात दिलाया जायेगा।