22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Naugarh Crime News: कोठी घाट में शव मिलने से सनसनी‚ हत्या की आशंकाएं

- Advertisement -

Young Writer, Naugarh Crime News:
मछली मारने के लिए करीब एक पखवाड़े पूर्व हुए विवाद को लेकर ग्राम पंचायत बाघी के कोठी घाट निवासी रामप्रसाद निषाद के 20 वर्षीय पुत्र राम अवतार की हत्या कर शव चिकनी के जंगल में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर चकरघट्टा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
बताते हैं कि नौगढ थाना क्षेत्र के कोठी घाट निवासी राम अवतार का एक पखवाड़े पूर्व कोठी घाट बस्ती के ही रहने वाले सुरेन्द्र साहनी पुत्र समई साहनी से विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी। 24 अगस्त को आरोपी का भाई प्रदीप साहनी मृतक के घर पर जाकर उसको साथ लेकर नौगढ बाजार गया था।

आरोपी सुरेंद्र व प्रदीप ने रामऔतार को साथ लेकर कहुअवा घाट पुल पर पहुंचे और रील बनाने लगे। आरोपी दोनों सगे भाई शाम तक अपने घर पहुंच गए। मृतक को देर रात तक घर नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने पूछताछ किया तो गोल मटोल जवाब पाकर 25 अगस्त को अल सुबह से ही खोजबीन शुरू कर दिए। कहीं भी पता नहीं हो पाने से मृतक के पिता रामप्रसाद ने मंगलवार को देर शाम नौगढ थाने में गुमशुदगी दर्ज किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बुधवार को सुबह पैदल के रास्ते लापता किशोर का खोजबीन करने के लिए निकले कोठी घाट बस्ती के हरिश्चंद्र धनोज आकाश सुभाष व दानी ने चिकनी पहाड़ी बजनवा डीह बाबा के समीप झाड़ी में दुर्गन्धयुक्त शव को देखकर परिजनों को जानकारी दिया। सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। हत्या के कारणों की जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights