चकिया। कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला गांव के पास शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही है मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई। जिसमें सवार तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों को मामूली चोटे आई, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल अतुल प्रजापति ने मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले जाकर सीज कर दिया।
बताते हैं कि क्षेत्र के बैरी गांव के आरएन इंटर कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को भटवारा गांव से लेने के लिए स्कूल की प्राइवेट मैजिक वाहन पहुंची थी। बच्चों को बैठाकर जैसे ही मैजिक वाहन गांव के बाहर पहुंची। उस दौरान जल निगम द्वारा पाइप बिछाने के लिए खोद कर रखे गए गड्ढे में मैजिक का चक्का धंसने से वह अनियंत्रित होकर पास के नहर में पलट गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चे अनुराधा, मिथिलेश और रचना को वाहन से सही सलामत बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने मैजिक वाहन को ट्रैक्टर की मदद से नहर से बाहर निकलवाया और वाहन का फिटनेस फेल होने के कारण उसे थाना परिसर में ले जाकर सीज कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में जितने भी स्कूल कॉलेज चलते हैं उन सबके संचालकों को शासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को अक्षरशः पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। चेताया कि अगर कहीं किसी स्कूल या कॉलेज में डग्गामार वाहन, जिसका फिटनेस और इंश्योरेंस फेल होगा ऐसे वाहनों को सीज करते हुए स्कूल के प्रबंधक पर कड़ी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।