8.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

National Sports Day: M.R. Jaipuria Schools Banaras Parao में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता

- Advertisement -

Young Writer, DDU Nagar: क्षेत्र के पड़ाव स्थित जैपुरिया स्कूल में तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में जिले के 16 विद्यालयों से 250 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट 27 से प्रारंभ होकर 29 अगस्त तक आयोजित किया गया। जिसमें अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्गाे में छात्र व छात्राओं हेतु अलग अलग तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक विकास के साथ शारीरिक विकास को प्रेरित कर उनका सर्वांगीण विकास करना। राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऐसे आयोजन द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता देकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना भी था।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना के संबोधन एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज द्वारा बच्चों को शपथ दिलाकर की गई। जिसमें उन्होंने बच्चों को जीत-हार की चिंता न करते हुए अपना सर्वोत्तम देने की प्रेरणा दी, ताकि ये धुरंधर भविष्य में देश को वैश्विक स्तर पर नई बुलंदियों पर ले जा सकें। अंडर-14 गर्ल्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः श्रीराम कॉन्वेंट स्कूल, जैपुरिया स्कूल बाबतपुर तथा सनबीम सारनाथ के प्रतिभागी रहे।

वहीं ब्वॉयज ग्रुप में क्रमशः यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, सनबीम सारनाथ व सनबीम लहरतारा रहे। अंडर-17 गर्ल्स में विजेता क्रमशः जैपुरिया पड़ाव, जैपुरिया बाबतपुर तथा आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्राएं रहीं। दूसरी ओर छात्र वर्ग में मुकुलारान्यम पब्लिक स्कूल, जैपुरिया पड़ाव तथा सनबीम भगवानपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीते। अंडर-19 वर्ग में गर्ल्स टीम से क्रमशः डीपीएस वाराणसी, जैपुरिया स्कूल पड़ाव तथा जैपुरिया स्कूल्स बाबतपुर की किशोरियों ने परचम लहराया। वहीं ब्वॉयज ग्रुप में सनबीम भगवानपुर, सनबीम लहरतारा और जैपुरिया पड़ाव के बच्चों ने पदक अपने नाम किए। संचालन तरनदीप सिंह बग्गा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights