3.1 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

पुलिस भर्ती परीक्षाःअंतिम दिन 2787 ने छोड़ दी परीक्षा,परीक्षा सम्पन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस

- Advertisement -


चंदौली। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 4365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 2787 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सुबह व शाम की पाली की परीक्षाएं सम्पन्न हुई। अंतिम दिन सकुशल परीक्षा सम्पन्न होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
विदित हो कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज चंदौली, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज शामिल हैं। इन परीक्षा पर 3576 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 1384 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1403 रही। इस दरम्यान कुल 2787 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 4365 परीक्षा मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़े बंदोबस्त किए गए थे। पेपर लीक के पुराने प्रकरण को देखते हुए पुलिस ने एक दिन पहले ही सभी साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया था। परीक्षा के दौरान अधिकारियों की टीमें निरंतर भ्रमणशील रहीं और सीसीटीवी के जरिए परीक्षा कक्ष में चल रही परीक्षा की शुचिता को परखा। परीक्षा सम्पन्न होने के साथ पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights