चंदौली। महामंडलेश्वर इंटर कालेज वृंदावन गाजीपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद चंदौली के बेसिक के बच्चों ने अपना लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में चंदौली के बच्चों ने कबड्डी अंडर 14, अंडर 17,अंडर19,तीनो राउंड में पहले वाराणसी को और फाइनल में गाजीपुर को परास्त कर खिताब अपने नाम किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदित्य कुमार सिंह और उदित कुमार सिंह को चुना गया। विजेता टीम प्रदेश में अपना परचम लहराने के लिए उतरेगी बेसिक शिक्षा परिषद के चार खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तर के लिए हुआ है। जिनका नाम क्रमशः आदित्य कुमार सिंह उदित कुमार सिंह राजन कुमार राय है।इस अवसर पर टीम के कोच ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धनपुरा दिलीप कुमार और श्रीमती बिनु यादव मौजूद रहें।