-8.1 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Chandauli:ठप हुई बीएसएनल सेवा उपभोक्ता परेशान,सरकारी कामकाज भी प्रभावित

- Advertisement -


चंदौली। मुख्यालय पर बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बीते कई दिनों से कस्बा समेत आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या झेलनी पड़ रही है। बीएसएनएल का नेटवर्क कभी रहता है। तो कभी एकाएक गायब हो जाता है। यही नही मोबाइल से बात करते करते अचानक नेटवर्क गायब हो जाता है। जिससे बात का क्रम बीच मे ही टूट जाता है। इससे समस्या से बीएसएनएल के उपभोक्त पूरी तरह परेशान हो गए हैं। वही आए दिन नेटवर्क गायब होने से इंटरनेट सेवा भी ठप  हो जा रही है। इससे दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। तमाम शिकायतों के बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को बीएसएनल का नेटवर्क नही रहने से लोग पूरे दिन अपने काम काज से वंचित रहे। इस बाबत बीएसएनल अधिकारी जेडीओ कमला यादव ने बताया कि केबल कटने से नेटवर्क में दिक्कत आई है। जिसको ठीक किया जा रहा है। जल्द ही सेवा बहाल कर दिया जाएगा।

इनसेट……
पोस्ट आफिस का काम तीन बजे से रहा प्रभावित
चंदौली। मुख्यालय पर इंटरनेट सेवा ठप होने से दुकानदारों के साथ-साथ मुगलसराय सैयदराजा व चंदौली के पोस्ट आफिस का भी कामकाज तीन बजे से प्रभावित रहा। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि तीन बजे से ही बीएसएनल का नेटवर्क ठप होने से ऑफिस का कामकाज नही हो पा रहा है। जिससे कर्मचारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ऑनलाइन काम अधूरे रह गए है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights