चंदौली। मुग़लसराय थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार को एक 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फाँसी लगा ली घटना में उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मुगलसराय निवासी पारस नाथ के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की पत्नी रक्षा बंधन पर अपने घर चली गई। रात में खाना खाने के बाद मुकेश अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। देर रात उसने दरवाजा बंद कर संदिग्ध परिस्थिति ने फांसी लगा ली। सुबह उसको कमरे से आने में देर हुआ तो परिजनों ने उसका दरवाजा खोला और अंदर का नाराज देख सन्न हो गए। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुच जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय बहादुर ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगा ली है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।