चंदौली। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर सांसद बीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने जिला अस्पताल में मरीजों के हितों के मद्देनजर सुविधाओं के विस्तार के साथ ही समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया। धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते हुए मौके पर सीएमओ डा. वाईके राय, सीएमएस डा.सत्यप्रकाश व मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य आलोक सिंह आचार्य पहुंच गए। उन्होंने सपाइयों के मांगों से संबंधित पत्रक प्राप्त किया और एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया, तब जाकर सपाइयों का धरना समाप्त हुआ।
इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन के काउन्टर तुरन्तु बढ़ाये जाय। इसके अतिरिक्त मरीजों की जांच रजिस्ट्रेशन काउन्टर व शैम्पल इक्ट्ठे करने के काउंटर को भी बढ़ाया जाए। कहा कि सीनियर रेजिडेन्ट व जूनियर रेजिडेन्ट डाक्टर आधे से कम ड्यूटी पर आते हैं। इसकी लगातार शिकायत मिल रही है। जिसे देखते हुए जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक अरेन्डेंस अनिवार्य करते हुए उसके अनुरूप वेतन दिया जाए। सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह डाक्टर ने कहा कि सरकारी मेडिकल स्टोर जहाँ से दवा ओटी व आकस्मिक चिकित्सा विभाग में जाती है। एक पखवारे के अंतराल पर और इर्मजंसी मे जाग है, प्रति 15 दिन पर सीएमओ से गुणवत्ता की जांच की जाए। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि जिला अस्पताल के अन्दर के जलभराव की समस्या तुरन्त समाधान किया जाए। पोस्टर्माटम हाउस की समस्या एवं जलभराव को दूर करते हुए वहां आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि महिला अस्पताल (हेरिटेज) की गन्दगी तुन्त साफ कराते हुए इलाज सुचारू रूप से व्यवस्थित किया जाय। इस अवसर पर योगेंद्र यादव चकरू, दिलीप पासवान, निरंजन कन्नौजिया, सुजीत कन्नौजिया, नफीस अहमद, अश्वनी सोनकर, राजकुमार जायसवाल, राजा खान, संजय सोनकर, मुसाफिर चौहान, अर्जुन अग्रहरि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर यादव,रमेश यादव ,औसाफ़ अहमद, अजय मौर्या, संतोष यादव, प्रभु नारायण यादव,सुभाष यादव, रामजन्म यादव, राम सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।