चंदौली। मुख्यालय पर हल्की बारिश ने नगर के विकास की पोल खोल कर रख दी है। गुरुवार बृहस्पतिवार को एक घंटे की बारिश में कई वार्ड व सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं किदवई नगर वार्ड नंबर आठ स्थित प्रमुख त्रिमुहानी गंगा रोड वाले रास्ते पर घुटने भर से अधिक पानी भर गया। इस कारण जहां वाहनों की गति धीमी हो गई, वहीं कई बाइकों के साइलेंसर में पानी चला गया। जिससे वाहन बंद हो गए। गंगा रोड पर जलभराव होने से आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।
स्थानीय दुकानदारों व लोगों का कहना है कि सभासद द्वारा वार्ड की कोई सुध नही ली जाती है और ना ही ठीक तरह वार्ड की नालियों कह सफाई कराई जाती है। यही कारण है कि बारिश के बाद पानी का दवाव होने से प्लास्टिक की थैलिया नालियों के मुख्य मार्ग में फंस जाते हैं। इससे पानी का बहाव रुक जा रहा है। पानी नहीं निकलने से जलभराव हो जाता है। नगर पंचायत द्वारा जलभराव से बचने के लिए कोई समाधान नहीं किया जाता है। जलभराव की समस्या को लेकर कई बार वार्डों के सभासद से शिकायतें दर्ज कराईं गई। लेकिन जलभराव की समस्या अब तक दूर नहीं हुई। बताया कि जब से नगर में नेशनल हाइवे प्राधिकरण द्वारा पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है, जब से नगर के दक्षिणी हिस्से का पानी उत्तरी हिस्से में नहीं जा पाता है और नगर की नालियां ओवरफ्लो करके सड़कों पर बहने लगती है। यह एक गंभीर समस्या है, जिसे नगर पंचायत व हाइवे प्राधिकरण को संयुक्त प्रयास से दूर किया जाना जरूरी है।
इनसेट——
लोगो की घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
चंदौली। नगर क्षेत्र स्थित किदवई नगर वार्ड स्थित गंगा रोड पर कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। कई बार सभासद से शिकायत के बाद भी उक्त समस्या को अभी तक दूर नहीं किया गया है। यही वजह है। कि बरसात का गंदा पानी दुकानदारों के साथ-सा लोगों के घरों में घुस जाता है। गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।