चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर व डकही गांव में एक जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। घटना में बच्चे सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच गए जहा सभी का इलाज़ चल रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में घायलों से पूछताछ कर जंगली जानवर को पकड़ने की तैयार में जुट गई है।
बताते है कि चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दाऊदपुर और डकही गांव में अक्सर जंगली-जानवरों का आतंक रहता है। गुरुवार की अलसुबह किसी बड़े जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गया। अंधेरा होने की वजह से ग्रामीण जानवर को ठीक से पहचान नही पाए। जानवर के हमले से एक बालक, महिला समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए.आनन-फानन में सभी घायलों को चकिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस बाबत वन दरोगा ने बताया कि जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया है। ग्रामीणों के अनुसार लकड़बग्घा बताया जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगया जा रहा है।