चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंहा ने कार्य में लापरवाही बढ़ाने पर गुरुवार को आठ सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें विभिन्न ब्लॉकों से संबंध कर दिया। इस कार्रवाई के बाद सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी सफाई कर्मी बाबा कीनाराम की जयंती पर गत दिनों रामगढ़ स्थित उनके तपोस्थली पर लगाया गया था, लेकिन सभी ने अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरती जिस पर यह निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंहा कहा कि कार्य के प्रति कोई भी कर्मचारी की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। गत दिनों बाबा कीनाराम की जयंती पर रामगढ़ स्थित तपोस्थली पर आठ सफाई कर्मियों की ओर से साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही की गई थी। जिसके तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें सफाईकर्मी रबिन्द्र नाथ सिकरौरा कला गांव में तैनात थे उन्हें निलंबित करते हुए बरहनी विकास खण्ड कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसी तरह हिम्मत बहादुर अजगरा गांव में तैनात थे उन्हें सदर विकासखंड चंदौली, रजनीश यादव अजगरा में तैनात थे उन्हें विकास खंड कार्यालय सकलडीहा, विजय नारायण, पक्खोपुर गांव में तैनात थे उन्हें सदर विकासखंड से संबद्ध किया गया है। वहीं रामदेव सोनकर को रमद्दतपुर गांव से सकलडीहा, शत्रुघ्न यादव को पपौरा से सदर, गौरव पांडेय डाही ग्राम पंचायत अजगरा से बरहनी, खुसरुद्दीन सदर विकास खंड के गौरी से बरहनी ब्लाक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।