चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन चंदौली की साधारण राभा की अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी व शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मोहनी तोमर अधिवक्ता की हत्या की घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही एक बार फिर अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने की मांग की और इसमें विलंब होने पर सरकार के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अधिवक्ता की मोहनी तोमर की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही मोहनी तोमर की घटना की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति व मृतक आश्रित कोटे से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग चंदौली के अधिवक्ताओं ने की। एसडीएम सदर हर्षिका सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लाल प्यारे, समशुदीन, अनिल सिंह, राजेश मिश्रा, संतोष सिंह राजबहादुर सिंह, संदीप सिंह, लक्ष्मण तिवारी, चंद्रभानु सिंह, अमरेश कुमार, सत्यप्रकाश उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।