चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव ने शुक्रवार को एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप लीक होकर आग का रूप ले लिया। घटना की लेकर पूरे घर मे अफरा-तफरी मच गई। वही घटना में माँ बेटे गंभीर रूप से घुलस गए। शोर गुल सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया और माँ बेटे को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा दोनों का इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि रतनपुर गाँव में निवासी शिव कुमार की पत्नी छाया देवी अपने बच्चों के साथ खाना बना रही थी। इस दौरान गैस की पाइप लीक हो गई। और देखते ही देखते सिलेंडर में आग पकड़ लिया। घटना को देख छाया देवी शोर मचाने लगी तभी उसका बड़ा बेटा माँ को मुश्किल में देख आग बुझाने लगा। जिसकी चपेट में आने से छाया देवी का दोनों हाथ और उसके बेटे समशेर 12 वर्ष का पैर जल गया। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुचे आस पास के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया और माँ बेटे को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा दोनों का इलाज़ चल रहा है।