सांसद ने शराब तस्करी की सीबीआई से जांच का उठाया मुद्दा
आरपीएफ जवानों की मौत के मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग
Young Writer, चंदौली। सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चंदौली में हो रहे शराब, मवेशी व बालू तस्करी प्रकरण से अवगत कराया। पत्र के जरिए अवगत कराया चंदौली बिहार राज्य से सटा है जहां शराब बंदी होने के कारण बड़े पैमाने पर चंदौली के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है। उन्होंने तस्करी के बड़े रैकेट को तोड़ने के लिए सीबीआई से जांच व कार्यवाही की मांग की। बताया कि तस्करी के कारण सरकार को राजस्व की बड़ी हानि भी हो रही है।
उन्होंने पत्र के जरिए आरपीएफ जवानों की हत्या की घटना का जिक्र किया। बताया कि उक्त प्रकरण में आरपीएफ के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों को बचाने का प्रयास हो रहा है। जैसा कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है। यही वजह दो आरपीएफ जवानों क मौत के मामले में विवेचना निष्पक्ष ढंग से नहीं हो रही है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिल पाएगा और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बेनकाम नहीं होंगे। लिहाजा आरपीएफ जवानों की हुई हत्या के मामले के साथ ही बिहार बार्डर पर हो रही तस्करी की सीबीआई जांच कराई जाए।