जांच के दौरान अधिकारियों की टीम के साथ शिकायतकर्ताओं से भिड़े मजदूर
Young Writer, Naugarh: मनरेगा योजना से कराए गए बंधी निर्माण कार्य का भुगतान होने में विलंब से आक्रोशित मजदूरों ने शिकायतकर्ताओं को खदेड़ दिया। खण्ड विकास अधिकारी के काफी समझाने बुझाने पर मजदूर शांत हुए। मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर मरवटिया गांव के दक्षिण तरफ मनरेगा योजना से कराए गए बंधी निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की जांच करने के लिए जिलास्तरीय जांच टीम मौके पर गई थी।
जानकारी पाकर मनरेगा योजना के अन्तर्गत बंधी निर्माण कार्य करने वाले मजदूर भी मौके पर पहुंच गए। मजदूरी भुगतान होने में विलंब से आक्रोशित मजदूरों ने जिला स्तरीय जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ताओं को काफी भला बुरा कहने लगे, जिन्हें काफी समझा बुझाकर शांत कराया गया। जांच टीम में शामिल डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी ने बताया कि मनरेगा योजना से कराए गए बंधी निर्माण कार्य का स्थलीय सत्यापन व मस्टरोल के अनुरूप कार्य करने वाले मजदूरों का बयान दर्ज किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत होने से बंधी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पारिश्रमिक भुगतान में विलंब हुआ है। मजदूरों को काफी समझा बुझाकर जल्द ही मजदूरी भुगतान कराए जाने का आश्वासन देकर आक्रोश शांत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगनरायन यादव सहित अनेकों मजदूर व गांव वासी मौजूद रहे।