Young Writer, Chandauli: चंदौली जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील के लिए महेवा स्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुगलसराय एसडीएम आलोक कुमार को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र किसान से वार्ता कर जमीन अरेंज करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को प्रपोजल तैयार कर भेजने का निर्देश दिया।
Mughalsarai एसडीएम आलोक कुमार ने महेवा स्थित जमीन एवं रास्ते की वर्तमान उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे को अवगत कराया। बताया कि अन्य जमीन की उपलब्धता के लिए किसानों एवं ग्राम प्रधान से वार्ता की जा रही है। किसान एवं ग्राम प्रधान द्वारा सहयोगात्मक रुख अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंडी के लिए भी जमीन चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एसडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि गंगेहरा में जमीन तलाशी जा रही है। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।