चंदौली। जिला अधिकारी निखिल टी.फुंडे के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने खाद व कीटनाशक दवाओं के दुकानों पर छापेमारी की इससे दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कृषि विभाग की टीम ने 20 दुकानों पर छापेमारी कर 11 दुकानों से नमूने लिए वही 6 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में कृषकों को निर्धारित दर पर व गुणवत्ता युक्त कीटनाशी दवाओं के साथ ही की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद व कीटनाशक के दुकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमे दुकानों का
रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्रों के निलम्बन की संख्या कैश मेमो स्टाक रजिस्टर एवं पी०सी० जांच की गई है। साथ ही 11 दुकानदारों से नमूने संग्रहित कर 6 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी बिनोद कुमार यादव, कृषि उपनिदेशक भीमसेन,अपर कृषि रक्षा अधिकारी रमेश सिंह, यादव, चंदन कुमार सिंह,अखिलेश,बंसनारायण आदि मौजूद रहे।