10.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Naugarh News: भैंस से टकराने के बाद नहर में पलटी 108 Ambulance

- Advertisement -

Young Writer, Naugarh: नौगढ़ क्षेत्र के मदनी गांव के समीप नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात 108 एंबुलेंस भैंस को टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विनीत कुमार घायल हो गए, जबकि पायलट दिनेश यादव बाल-बाल बच गए। वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस की टक्कर से भैंस की तत्काल मौत हो गई।
बताते है कि यह हादसा बुधवार की रात करीब दो बजे हुआ, जब पायलट दिनेश यादव और ईएमटी विनीत कुमार नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर एंबुलेंस चला रहे थे। मदनी गांव के पास अचानक एक भैंस सामने आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में एंबुलेंस असंतुलित हो गई और टक्कर मारते हुए नहर में पलट गई। एंबुलेंस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और किसी तरह पायलट और ईएमटी को बाहर निकाला। इस घटना में ईएमटी विनीत कुमार को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस हादसे के समय एंबुलेंस दो बजे रात को डीजल भराने जा रही थी। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतनी रात को एंबुलेंस डीजल भरवाने क्यों जा रही थी। पायलट दिनेश यादव के अनुसार, वे एंबुलेंस में डीजल भराने के लिए निकले थे। चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि 108 एंबुलेंस की बुधवार की पूरी आईडी निकाली जा रही है और यह जांच कराया जा रहा है कि वह कब और कहां-कहां गई थी। इस मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights