Young Writer, चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर ब्रांच में शनिवार को राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मिस्टर प्रमोद अग्रहरी (फिल्म TV एक्टर) एवं मिस्टर ताहिर वारसी ( म्यूजिकल शिक्षक) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अपने निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान पर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आदित्य एवं आदित्री द्वितीय स्थान पर सोनी एवं आस्था तृतीय स्थान पर पालक एवं साधना रहीं। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मोरिशा एवं बबीता, द्वितीय स्थान पर ज्योति एवं नोशिन तृतीय स्थान पर अनु एवं सुप्रिया । राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 75 जोड़े बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यक्ति का विकास करना है। विद्यालय निरन्तर शिक्षा में नवाचार के जरिये बच्चों को नई जानकारी देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और प्रतिभा में निखार लाने का प्रयास कर रहा हैं। अतिथि के रूप में अरुणा मिश्रा, विद्यालय की संरक्षिका शांति देवी, ललित कुमार यादव, गीता देवी, प्रतिभा सिंह, आदरणीय दिनेश कुमार, दीपक कुमार, पूजा उपाध्याय उपस्थित रहे। संचालन रवि तथा प्रधानाचार्य विभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । विद्यालय के आदरणीय सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।