चंदौली। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन ने रविवार को जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार चौहान के नेतृत्व में बिछिया धरनास्थल पर देश में ठगी किए गए। कंपनियों व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। और जुलूस निकाल कर जेल भरो आंदोलन के साथ। कलेक्ट्रट पहुचकर प्रधानमंत्री के नाम तीन सूत्री मांग से भरा पत्रक प्रशासनिक अधिकारी की सौंपा
इस दौरान जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कहा कि देश में विभिन्न कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए लोगों के भुकतान की गारंटी अधिकार कानून अधिनियम जमा योजना पाबंदी 2019 अधिनियम के तहत प्रत्येक पीड़ित को निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना सरकार भुगतान कराए। साथ ही निर्दोष एजेंटों की सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का सरकार अधिकार दे भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग व बेईमान को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे देश ठगमुक्त हो सके। इस दौरान रमेश कुमार चौहान, जय प्रकाश गुप्ता,राम सागर,रमा शंकर, राम दयाल मौर्य, विजयमल, पारसनाथ,रामबिलास, रामआसरे सिंह, सुधीर सिंह,राजकुमार पटेल,महेश चंद्र उपस्थित रहें।