चंदौली। उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव के नेतृव में मंगलवार को बिजली विभाग व बिजलेंश की टीम ने नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसको लेकर अवैध कनेक्शन धारिओ में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने 35 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने के साथ अवैध रूप से बिजली जला रहे तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मुख्य अभियंता वाराणसी के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम ने टाउन-1 एवं टाउन-2 फीडर पर तैनात उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ताओं की अलग-अलग संयुक्त टीम ने नगर के संजय नगर, बिछिया कला, सकलडीहा रोड़, नेहरू नगर एवं गंगा रोड़, में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 218 कनेक्शन को चेक किया गया। जहा तीन उपभोक्ताओं द्वारा अपने मीटर के अलावा एक अलग से केबिल डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिसके खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। वही 35 बड़े बकायादारो के कनेश काट दी गई। साथ ही 15 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। ओर 25 उपभोक्ताओं का भार बढाया गया। चार उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया। साथ ही बड़े बकायदारों से चार लाख पैंतीस हजार की वसूली की गयी। इस दौरान अवर अभियन्ता सुनिल कुमार, प्रदीप कुमार, अमित शेखर, राज कुमार, अभिषेक सिंह, दीपक दास, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, संजीव कुमार,मौजूद रहें।