चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया। घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। और महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र हथियानी गांव निवासी राम दुलार प्रजापति का पुत्र विकास 20 वर्ष अपने माँ प्रभावती देवी 45 वर्ष को लेकर मुगलसराय दवा दिलाने लेकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वो जगदीश सरायगांव के समीप पहुचा की पीछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में प्रभावती देवी की मौक़े पर ही मौत हो गई। वही बेटा विकास घायल हो गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल विकास को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।