चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता व एएसपी विनय कुमार सिंह और एडिशनल एसपी आपरेशन अनिल कुमार सिंह व सीओ सदर राजेश राय की मौजूदगी मे संपन्न हुई। जिसमें सभागार में मौजूद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने पुलिस की तरफ से सुरक्षा संबंधी जो भी व्यापारियों की समस्या है उसको नोट कर तत्काल निराकरण करने का भरोसा दिया वही अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से बातचीत कर निराकरण का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील किया कि आप सभी व्यापार करे सही व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन आपके साथ है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों को कहा कि जो व्यापारी सीसीटीवी लगा सकते वह लगा लें, जिससे कि अवांछित व्यक्तियों पर नज़र बनी रहे। वही उन्होंने व्यापारियों को किसी तरह से प्रताड़ित न करने की जिला प्रशासन से गुजारिश की। आगामी पर्व नवरात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता जताई, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। इस मौके पर राजकुमार जायसवाल,अशोक केशरी,राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार,गुलाब साहू, गुरदीप सिंह, महमूद आलम,भगवान दास, भानु यादव, पंकज प्रसून पाण्डेय, अभिमन्यु प्रजापति, गुलाब चंद्र केशरी, राजकुमार पाल, लाल साहब, सूरज केशरी, सतीश गुप्ता, राजीव अग्रहरी, उमेश गुप्ता, कुंदन चौहान, हनुमान चौरसिया राकेश शर्मा, अर्चना देवीशीला देवी , शीला गुप्ता, मंजू जायसवाल, घूरेलाल कन्नौजिया, आभा चौरसिया, रामप्रकाश जायसवाल, अमीय कुमार पांडेय, गायत्री देवी उपस्थित रहे।