चंदौली। कमालपुर चौकी क्षेत्र के सकलडीहा- कमालपुर मार्ग पर इनायतपुर गाँव के समीप शनिवार को बाइक अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई l घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने तत्काल चालक को गड्ढे से बाहर निकाला और उसको निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि कमालपुर बाजार निवासी राजेश सेठ उर्फ़ बादशाह अपने बुलेट बाइक से किसी काम के सिलसिले में सकलडीहा जा रहा था। जैसे ही वो इनायतपुर गाँव के समीप पहुचे की अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। घटना में बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से जा रहें। राहगीरों ने बादशाह को उठा कर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जहा आनन-फानन में परिजन चिकित्सालय पहुच गए।