चंदौली। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध वाहन स्टैंड हटाने का फरमान दिया है। इसके बाद भी चंदौली मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे के दोनों ओर धड़ल्ले से ऑटो स्टैंड संचालित हो रहें हैं। जिसको लेकर नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं।
दरसअल नेशनल हाईवे पर गंगा रोड से लगाकर चंदौली मझवार स्टेशन तक पूरे दिन दर्जनों की संख्या में ऑटो खड़े रहते हैं। और ऑटो को बीच सड़क पर ही खड़ा कर चालक सवारियां चढ़ाते व उतारते हैं। रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। वही अटल सेतु ब्रिज के समीप हमेशा पुलिस व पीआरडी जवान तैनात रहते है। लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटो के पीछे बस डंडा ठोक कर खानापूर्ति कर दी जाती है। यही नही नेशनल हाईवे पर एनएचएआई के अधिकारियों की पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करने की ड्यूटी लगी रहती है। लेकिन उनके द्वारा भी नेशनल हाईवे पर संचालित हो रहे अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने की जहमत नहीं उठाई जाती है। उसी रास्ते से जिले के आला अधिकारियों की आवागमन होती रहती है। लेकिन इसके बाद भी उन पर कार्यवाई नही की जाती है। ऐसे में कोई वाहन अनियंत्रित होता है। तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है।
इनसेट——
क्या कहते हैं अधिकारी
चंदौली। सीओ ट्रैफिक रघुराज ने बताया कि नेशनल हाईवे पर कोई भी अवैध ऑटो स्टैंड संचालित करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। जल्द ही चंदौली मझवार स्टेशन के समीप लग रहे ऑटो स्टैंड को हटाया जाएगा। एनएचएआई सहायक प्रबंधक यातायात के.डी मौर्या ने बताया कि हाईवे पर किसी तरह का स्टैंड लगाना अवैध है। इसकी लिखित शिकायत प्रशासन से की गई है।