Young Writer, Chetna Manch News: सामाजिक संस्था चेतना मंच की ओर से चलाए जा रहे 25 ज्ञान ज्योति केंद्रों मंगलवार को सक्रिय नजर आए। इन केंद्रों पर स्कूल न जाने वाले छात्रों का संग्रह व छात्र परिचय कार्यक्रम रखा गया। वहीं बुधवार से इन ज्ञान ज्योति केन्द्रों पर कक्षाएं संचालित होंगी।
एक अक्टूबर को जनपद के विभिन्न मलिन व अन्य बस्तियों जिसमें सरेसर भाग-एक, सरेसर भाग-दो, अलीनगर सोनकर बस्ती, मनोहरपुर, नई बस्ती, परशुरामपुर, तारनपुर, लखमीपुर, पराहुपुर, पथरा, हनुमानपुर, कालीमहाल, चतुरभुजपुर, लोहरा, राम मंदिर इस्टर्न बाजार, डीडीयू रेलवे स्टेशन, ककरहिया-चंदासी, गिधौली, प्लांट डिपो कालोनी, हृदयपुर, लेडुआपुर, महाबलपुर, बगही, व्यासपुर व फत्तेपुर ज्ञान ज्योति केंद्र शामिल हैं। संस्थापक/संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया की जनपद के अन्य क्षेत्रों में 20 नए केंद्र चयन कर वहां भी बहुत जलते ज्ञान ज्योति केंद्र शुरू किए जाएंगे। बताया कि इन सभी केंद्रों पर स्कूल न जाने वाले बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित कर पढ़ाया जाएगा। सभी शिक्षा प्रेरकों की बैठक कर उनके लिए केंद्र निर्धारित किए गए।
उन्होंने बताया कि सन् 2010 में अपने स्थापना के बाद से ही चेतना मंच द्वारा ज्ञान ज्योति केंद्र चलाए जा रहें हैं। अब तक 19200 बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा चुका है। इतना ही नहीं अब तक विभिन्न बस्तीयों में 3800 महिलाओं को भी साक्षर किया गया है। सितंबर/अक्टूबर से शुरू होने वाले ज्ञान ज्योति केंद्रों पर मार्च तक बच्चों को पढ़ाया जाता है। फिर अप्रैल में उनका एडमिशन सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में करा दिया जाता है। डॉ. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार कुल 45 केंद्र चलाने का लक्ष्य रखा गया हैं अभी 25 केंद्र शुरू किए गए हैं। इस बार मोबाइल ऐप से केंद्रों की मॉनिटरिंग कराई जाएगीप् इसमें गूगल मैप से जुड़े ऐप में सेल्फी से अटेंडेंस होगा।