चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाइवे पर स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। और पूरे कालेज की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान कालेज के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है। कि अपने कालेज घर अथवा कार्यालय के अंदर व उसके आसपास साफ-सफाई रखे। इससे तमाम संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। साथ ही साफ-सफाई होने से मानव का मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। तभी उसका विकास होता है।
कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत कालेज के बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का कार्य किया गया है। और बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक,अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, आरती, इंदू पल, मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल आदि उपस्थित रहें।